बारिश से दर्जनों मकान जमींदोज, लाखों की क्षति

जहानाबाद। इधर कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश ने मिट्टी के कचे मकान को तहस नहस कर रख दिया है। जिले में दर्जनों मकान बारिश के कारण जमींदोज हो गया है। परिणामस्वरूप घर मे रखे लाखों रुपये की सामग्री मिट्टी के मलबे से दबकर नष्ट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:29 AM (IST)
बारिश से दर्जनों मकान जमींदोज, लाखों की क्षति
बारिश से दर्जनों मकान जमींदोज, लाखों की क्षति

जहानाबाद। इधर कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश ने मिट्टी के कच्चे मकान को तहस नहस कर रख दिया है। जिले में दर्जनों मकान बारिश के कारण जमींदोज हो गया है। परिणामस्वरूप घर मे रखे लाखों रुपये की सामग्री मिट्टी के मलबे से दबकर नष्ट हो गई। घोसी प्रखंड क्षेत्र के परावन पंचायत में ही दर्जन भर घर बारिश की भेंट चढ़ गया। पंचायत के मखदुमपुर गांव के सुरेंद्र ठाकुर, रत्तु बिगहा संजीत मांझी, राजेश मांझी, अमित मांझी, धर्मेंद्र मांझी का फुसनुमा मकान ध्वस्त हो गया। इधर इसी प्रखंड के ठिकरौर के राजेश बिद, भरत बिद, सोनवां के विरन पासवान, दीनानाथ यादव, रामधनी यादव,परावन के कौशलेंद्र यादव, उदल मांझी, पाठक बिगहा के संतोष का मकान ध्वस्त हो गया। आजाद नगर के मणी मांझी, परशुराम मांझी तथा घूरन मांझी का मकान भी बारिश के कारण नष्ट हो गया। बराम सराय निवासी रंजीत कुमार का मकान भी बारिश की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया। जिसके कारण सोहनी कुमारी नामक बच्ची जख्मी हो गई।

chat bot
आपका साथी