गांव के चौपालों में भी हो रही जीत-हार की चर्चा

जहानाबाद। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब हर ओर जीत-हार की चर्चा जोर शोर से हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:10 PM (IST)
गांव के चौपालों में भी हो रही जीत-हार की चर्चा
गांव के चौपालों में भी हो रही जीत-हार की चर्चा

जहानाबाद। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब हर ओर जीत-हार की चर्चा जोर शोर से हो रही है। ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम लगने वाले चौपालों में भी लोग जीत-हार के कयास लगा रहे हैं। कहीं जातीय समीकरण तो कहीं फोन से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस बात का आकलन किया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। हालांकि चुनाव परिणाम आने में अभी काफी दिन बचे हैं लेकिन कयास के बाजार जोर शोर से जारी है। ऐसे में 10 नवंबर के पहले ही लोग अपने अपने तरीकों से जीत-हार को सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष की ओर से चर्चा के दौरान गहमा गहमी की स्थिति भी कायम हो जा रही है। राजनीतिक रूप से अब ग्रामीण इलाके के लोग भी काफी जागरूक हो गए हैं जिसका असर इन चौपालों में देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी