नकली डबल इंजन की सरकार अब नहीं चलेगी : चिराग

जहानाबाद। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी इंदु कश्यप के समर्थन में रोड शो करने आए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:06 AM (IST)
नकली डबल इंजन की सरकार अब नहीं चलेगी : चिराग
नकली डबल इंजन की सरकार अब नहीं चलेगी : चिराग

जहानाबाद। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी इंदु कश्यप के समर्थन में रोड शो करने आए लोजपा सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान ने लोगों को आह्वान किया कि उन लोगों को सबक सिखाये जिन लोगों ने 30 वर्षों तक इस प्रदेश को गर्त में ढकेला है। शकुराबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को गद्दी से हटाना हमारा मकसद है। हम इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहें हैं। उन्होंने ने कहा कि इन्हें अब जाना तय है। क्योंकि जदयू दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करेंगी। उन्होंने ने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिला तो बिहार को विकसित राज्य में लाऊंगा। जिले की सीमा बढेता से लेकर जहानाबाद शहर तक उन्होंने 25 किलोमीटर तक रोड शो किया।इस दौरान काबेरी बंकटेश द्वारा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया । चिराग ने कहा कि नकली डबल इंजन की सरकार अब नहीं चलेगी। अब तो असली डबल इंजन की सरकार बनने बाली है जो बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जायेंगे। चिराग ने कहा कि अगर यहां भी अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था होती तो लोगों को न तो अपने बच्चे को पढ़ने के लिए कोटा भेजना पड़ता और न ही इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा के चुनाव में हमारी पार्टी को हराने के लिए पूरा प्रयास किए लेकिन उनकी एक नहीं चलीं और सभी सीटों पर हमारी जीत हुई। यदि उनमें हिम्मत थी तो अकेले चुनाव क्यों नहीं लड़े। मैंने बीजेपी के लोगों से कहा था कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़े लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने कहा था कि जब उद्देश्य साफ हो तो अकेले चुनाव लड़ने में क्या दिक्कत है। शेर का बच्चा हो तुम जंगल को चीर कर निकल जाओं। उन्होंने कहा कि पंद्रह वर्षों में एक भी काम नहीं किया गया। सात निश्चय पार्ट वन तो पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस मौके पर उन्होंने अमर शहीद जगदेव प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद सिंह, भीमराव अम्बेडकर तथा स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

chat bot
आपका साथी