नया घाट बना दिया गया अ‌र्घ्य

लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पर सभी जगह श्रद्धा-भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा । लोग भक्ति भाव में तल्लीन थे । युवकों में तो उत्साह चरम पर था ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:24 PM (IST)
नया घाट बना दिया गया अ‌र्घ्य
नया घाट बना दिया गया अ‌र्घ्य

जहानाबाद । लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पर सभी जगह श्रद्धा-भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा । लोग भक्ति भाव में तल्लीन थे । युवकों में तो उत्साह चरम पर था । गांव में कई जगहों पर नदी ताल -तालाबों में युवकों की टोली नया घाट बना डाला था । अमैन कोनहारा घाट पर भी युवकों की टोली ने रात -दिन कर नया घाट बना डाला । यहां किशोरी बाबा की अध्यक्षता में जुटे युवकों की टोली ने नया घाट बनाया था। घाट परिसर को उत्कृष्ट ढंग से सजा दिया गया था । तालाब में साफ पानी का भी भरपुर व्यवस्था की गयी था । जहां भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देने के लिए व्रतधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी । रंग-बिरंगी रोशनी में प्रतिष्ठापित भागवान भाष्कर की मूर्ति की शोभा देखते बन रही थी। उधर मोरहर,बलदैया ,फल्गू,यमुने ,दरधा नदी तटों के अलावा गांव के ताल-तलैयों में भी लोगों ने साफ सफाई कर घाट बनाया ।जहां व्रतधारियों ने भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देकर सुख -शान्ति की कामना की । इस बीच चार दिवसीय महापर्व में लोग भाव में डूबे रहे । गांव से लेकर शहर तक छठ मइया और भगवान भाष्कर के गीतों से गूंजते रहा । उधर उचिटा ठाकुरबाड़ी, शकुराबाद के रघुनाथगंज , गुलाबगंज ,पतियावां ,जहांगीरपुर,अबगीला,वभना सूर्यमंदिर परिसर में भी अ‌र्घ्य देने की लिए व्रतधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

chat bot
आपका साथी