3150 लोगों को मिला मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर अवस्थित ईदगाह के मैदान में रविवार को मिल्लत सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:13 AM (IST)
3150 लोगों को मिला मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ
3150 लोगों को मिला मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ

जहानाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर अवस्थित ईदगाह के मैदान में रविवार को मिल्लत सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव,जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि यह एक प्रशंसनीय एवं सामाजिक कार्य है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आगे भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने मिल्लत सोसाईटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डीएम ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम, सुबह में टहलने, सकारात्मक कार्य , वाद-विवाद, तनाव से बचने की नसीहत दिया। उन्होंने लोगों से महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने अपने आस-पास की सफाई, स्वच्छ भोजन तथा रचनात्मक कार्यो के प्रति अन्य लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले चिकित्सकों, पैथोलोजी जांच करने वाले विशेषज्ञों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ,नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार,अध्यक्ष नसीम जैदी, सचिव साजिद मुस्तफा, मुजाहिद मुस्तफा, जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा सहित कमेटी कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी