1800 पशुओं को लगाए गए टीके

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में रविवार को पशु टीकाकरण पखवारे का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:25 AM (IST)
1800 पशुओं को लगाए गए टीके
1800 पशुओं को लगाए गए टीके

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में रविवार को पशु टीकाकरण पखवारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ शशि शेखर तथा डॉ सुनिल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में वीरपुर गांव में कई पशुओं को टीका लगाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पशुओं में होने वाले बीमारी खुरहा पक्का, मुंहपक्का आदि से निजात के लिए टीका लगाया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि इस पखवारे के तहत एक दर्जन वैक्सिनेटर घर-घर जाकर पशुओं को निशुल्क टीका लगाएंगे। पशुपालक इस कार्य में कर्मियों को सहयोग करें। सात जून तक टीकाकरण अभियान संचालित रहेगा। टीका कर्मी ने बताया कि अभियान के पहले दिन एक हजार आठ सौ पशुओं को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी