राशन किरासन को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अरवल प्यारेचक पैक्स के ग्रामीणों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के द्वारा त

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 09:01 PM (IST)
राशन किरासन को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अरवल

प्यारेचक पैक्स के ग्रामीणों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के द्वारा तीन माह का राशन किरासन लाभुकों के बीच नहीं बांटे जाने के विरोध में समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राधो सिंह ने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने अगस्त, सितम्बर तथा नवम्बर माह का राशन किरासन का उठाव तो कर लिया लेकिन उन्होंने लाभुकों के बीच इसका वितरण नहीं किया गया। उक्त बातों की जानकारी कार्यालय से हुयी। करीब दो सौ लाभुकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कहा है कि यह एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है। फलत: इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

वहीं डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी। दोषी पाये जाने पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम को सौंपे गये हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में धनेश कुमार, निखिल कुमार, केडी सिंह, शिव शंकर कुमार, सत्यदेव सिंह, राजनंदन सिंह, मो कईउद्दीन अंसारी, गनौरी प्रसाद, रेशमी देवी, अनवरी खातून, शांति देवी, फूलपड़ी देवी, नागेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी