कैम्पस अम्बेसडर की बैठक में पुनिरीक्षण पर चर्चा

जागरण संवाददाता, अरवल समाहरणालय के सभाकक्ष में डीआरडीए निदेशक रीचा कमल की अध्यक्षता में कैम्पस अम्

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 10:02 AM (IST)
कैम्पस अम्बेसडर की बैठक में पुनिरीक्षण पर चर्चा

जागरण संवाददाता, अरवल

समाहरणालय के सभाकक्ष में डीआरडीए निदेशक रीचा कमल की अध्यक्षता में कैम्पस अम्बेसडर की बैठक आयेाजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक ने कालेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए तत्पर रहने का आहवान किया। एक जनवरी 2015 को जिनका उम्र अठारह वर्ष हो रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए प्रपत्र छह भरा जायेगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि एक दिसम्बर 2014 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। तेइस को सभी मतदान केन्द्रों पर नाम दर्ज कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है वे अपने निकटतम मतदान केन्द्र पर प्रपत्र छह भरकर बीएलओ को दें एवं पावती रसीद अवश्य लें। इस दौरान प्रपत्र छह भरने के तरीके भी बताये गये। बैठक में रौशन राज, कौशलेन्द्र कुमार, रोहि तराज, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, सुनिता कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, हेमलता कुमारी, सहित कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी