प्रत्येक महीने दें नवजात शिशुओं की सूची

जागरण संवाददाता, अरवल सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रतिरक्षण प्रशिक्षण

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:41 AM (IST)
प्रत्येक महीने दें नवजात शिशुओं की सूची

जागरण संवाददाता, अरवल

सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रतिरक्षण प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घाटन सीएस डा. ललित मोहन शर्मा, जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी डा. विजय कुमार सिंहा ने किया। सीएस ने बताया कि विकास मित्रों को गर्भवती महिलाओं व शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का गणना करने का निर्देश दिया गया। वहीं नवजात शिशुओं की सूची प्रत्येक माह स्वास्थ्य कार्यकर्ता को देने के लिए कहा गया है। प्रत्येक घरों का भ्रमण कर गर्भवती न नवजात शिशुओं टीकाकरण दिवस के दिन व समय के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के पश्चात यदि किसी को तेज बुखार या कोई अन्य घटना हो तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शीघ्र सूचित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि विकास मित्रों को लाभार्थियों को टीकाकरण कार्ड भर कर देने तथा टीकाकरण अगला तिथि कार्ड पर अंकित करने का निर्देश दिया गया है। डा. अरुण कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को टीकाकरण का उद्देश्य व बीमारियों पर रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी