चारुमजूमदार के सपनों को साकार करने का संकल्प

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:04 AM (IST)
चारुमजूमदार के सपनों को साकार करने का संकल्प

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

भाकपा माले द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर पंचायतों तक मजदूर किसान आंदोलन के जनक चारु मजुमदार का 42वां शहादत दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने उनके अधुरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया। उनके पुण्य तिथि पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां झंडोत्तोलन के उपरांत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले के संस्थापक नेता चारु मजूमदार की शहादत की आज 42 वीं वर्षगांठ है। आज देश में भाजपा की बहुमत वाली सरकार सतारुढ़ है। जिसने अच्छे दिन आने का वादा कर सत्ता में आने के दो महीने बाद हीं कारपोरेटप्रस्त एजेंडा और निरंकुश चेहरा उजागर कर दिया है। ऐसे में मोदी शासन के कारपोरेट साम्प्रदायिक हमले के खिलाफ कारगर प्रतिरोध करने और पार्टी का विस्तार करने की जरुरत है। आसमान में छूती महंगाई के खिलाफ आम लोग सड़कों पर हैं। ऐसे वक्त में पार्टी को विभिन्न संघर्षरत शक्तियों से संपर्क कायम करते हुए संघर्ष में व्यापक एकता का निर्माण करना है। कार्यक्रम मे पार्टी नेता रामजतन शर्मा, संतोष कुमार केशरी, श्याम पांडेय, वसीम अहमद, श्रीनिवास शर्मा, नरेश बिंद, प्रदीप कुमार, शिवरतन सिंह, विनोद कुमार भारती, डा. रामाधार सिंह समेत कई पार्टी नेता शामिल थे। इधर मंडल कारा में भी चारु मजूमदार की 42वीं पूण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर कैदियों ने श्रद्धाजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति पासवान ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिभूवन शर्मा एंव कुंदन शर्मा ने कहा कि हम उनके आधे अधूरे सपने को पुरा करेंगे और इस निकम्मी सरकार को सबक सिखाकर दम लेंगे।

chat bot
आपका साथी