जयंती पर याद किये गये सत्येन्द्र बाबू

By Edited By: Publish:Sat, 12 Jul 2014 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jul 2014 10:44 PM (IST)
जयंती पर याद किये गये सत्येन्द्र बाबू

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

सूबे के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती को लेकर कई जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह आयोजित कर छोटे साहब के नाम से प्रख्यात भूतपूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सत्येन्द्र बाबू की 98वीं जयंती को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो. भूषण कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि सत्येन्द्र बाबू ने लंबे संसदीय इतिहास में कई उल्लेखनीय कार्य किये। बिहार के राजनीति में उन्हें किंग मेकर के नाम से जाना जाता था। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय कार्य किये उसका कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में पटना में तारा मंडल,नवी नगर में सुपर थर्मल पावर सहित सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये थे। कांग्रेसजनों ने उनके पद चिन्हों पर चलकर देश एवं समाज के निर्माण का सकल्प लिया तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर योगेन्द्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र शर्मा, आश मोहम्म अंसारी,उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो . विरेन्द्र शर्मा, चंद्रिका प्रसाद मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे। इधर स्थानीय एसएन सिन्हा कालेज में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र बाबू की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि छोटे बाबू के नाम से लोकप्रिय सत्येन्द्र बाबू व उनके परिवार की भूमिका स्वतंत्रता आंदोलन में सराहनीय रही। इस अवसर पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य डा. मदन मोहन सिंह, प्रो सुदर्शन सिंह, डा गिरिराज शर्मा, डा. विरेन्द्र कुमार सिंह, डा. उमाशंकर सिंह, डा. सुबोध कुमार झा, डा अनिल कुमार सिंह, नुतन कुमारी, उर्मिला कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी