मतदान कर्मियों के लिए ईडीसी की व्यवस्था

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 10:55 PM (IST)
मतदान कर्मियों के लिए ईडीसी की व्यवस्था

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

मतदान कर्मियों के लिए अपने क‌र्त्तव्य स्थल पर ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मो. सोहैल ने बताया कि जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन 2014 के अधीन प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ईडीसी प्राप्त चुनाव कर्मी अपने नियुक्ति स्थल पर हीं मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बहुत सारे मतदान कर्मी जिन्होंने अपना ईडीसी प्राप्त कर लिया है तथा कुछ मतदान कर्मियों ने अपना ईडीसी अभी तक प्राप्त नहीं किया है। उनके लिए स्थानीय समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में चौदह अप्रैल को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ईडीसी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। मतदान कर्मी ग्रामप्लेक्स भवन में अपना मतदान कार्य से संबंधित नियुक्ति पत्र दिखाकर ईडीसी प्राप्त कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी