आइएपी व कब्रिस्तान घेरेबंदी की योजनाएं चयनित

By Edited By: Publish:Tue, 22 Oct 2013 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2013 07:35 PM (IST)
आइएपी व कब्रिस्तान घेरेबंदी की योजनाएं चयनित

निज प्रतिनिधि, अरवल

समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एकीकृत कार्य योजना व कब्रिस्तान घेराबंदी की योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में डीएम ने बताया कि विकास से वंचित सुदूरवर्ती गांवों में आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए आइएपी के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय तकनीकि विभागों के पदाधिकारियों को अधिकृत किया जायेगा। बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी की योजनाओं की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है। बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं से संबंधित प्राक्कलन को शीघ्र तकनीकि स्वीकृति के साथ जिला योजना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि चयनित योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित समय पर नहीं करने वाले एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरबिंद प्रसाद,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता शत्रुघन प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग लघु सिंचाई विभाग एवं भवन प्रमंडल सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी