बंद चीनी मिल को चालू कराना प्राथमिकता

गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 06:45 PM (IST)
बंद चीनी मिल को चालू कराना प्राथमिकता

गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री तथा हथुआ विस क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी डा. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हथुआ में बंद पड़े चीनी मिल को चालू करना उनकी प्राथमिकता में होगी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सरकार के निर्णयों को लागू करना उनकी अन्य प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि 35 साल तक एमएलसी रहने के दौरान उनपर किसी भी तरह के आरोप नहीं लगे। उन्होंने 1993-94 में ही हथुआ चीनी मिल की लड़ाई को लड़ा तथा किसानों के बकाये 37 लाख रुपये का भुगतान कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 तक हथुआ विस क्षेत्र के प्रत्येक घर में शौचालय व शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी