जिले में बाहर से आने वाले वाहनों पर रहेगी कड़ी नजर

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की गई उड़नदस्ता टीम और सर्विलांस टीम कई बिदुओं पर कड़ी नजर रखेगी। यह टीम साथ में अधिक पैसा लेकर चलने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 04:16 PM (IST)
जिले में बाहर से आने वाले वाहनों पर रहेगी कड़ी नजर
जिले में बाहर से आने वाले वाहनों पर रहेगी कड़ी नजर

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित की गई उड़नदस्ता टीम और सर्विलांस टीम कई बिदुओं पर कड़ी नजर रखेगी। यह टीम साथ में अधिक पैसा लेकर चलने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही सीमा क्षेत्र में दूसरे जिले या प्रदेश से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव को लेकर गठित की गई उड़नदस्ता की 18 तथा सर्विलांस की भी 18 टीम हर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखेगी। ये टीम आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से लेकर संपत्ति विरुपण अधिनियम के अनुपालन के साथ ही वरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखेगी। गठित की गई ये दोनों टीम प्रतिदिन की अपनी कार्रवाई से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराएगी ताकि प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में उचित कार्रवाई की जा सके। सीमावर्ती इलाकों में रहेगी विशेष नजर : सर्विलांस व उड़नदस्ता टीम चुनाव के दौरान सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखेगी। सीमावर्ती इलाके की चौकसी के लिए बनाए जाने वाले चेकपोस्ट पर भी यह टीम नजर रखेगी। इसके अलावा विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाके की गतिविधियों पर भी नजर रखी रखेगी। इन बिदुओं पर रहेगी नजर : * संपत्ति विरुपण अधिनियम का कहां हुआ उल्लंघन।

* आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले।

* सीमा क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर नजर।

* अधिक पैसा लेकर चलने वालों पर ध्यान।

* चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की पड़ताल।

* हथियार लेकर चलने वालों पर नजर।

* सोशल नेटवर्किंग साइट के प्रचार-प्रसार पर नजर।

* विधि-यवस्था पर 24 घंटे कड़ी नजर।

chat bot
आपका साथी