सौ मीटर दौड़ में पियूष व करीना रही अव्वल

सोमवार को मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:13 PM (IST)
सौ मीटर दौड़ में पियूष व करीना रही अव्वल
सौ मीटर दौड़ में पियूष व करीना रही अव्वल

थावे, गोपालगंज : सोमवार को मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी ने किया। जिसमें संकुल से संबंधित विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सौ मीटर बालक वर्ग के दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनावे के पीयूष कुमार को प्रथम व उत्क्रमित मध्यविद्यालय गोपलामठ के प्रियांशु कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सौ मीटर बालिका दौड़ में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर की करीना कुमारी को प्रथम और बुनियादी विद्यालय थावे के छात्रा प्रीति कुमारी को द्वितीय स्थान मिला। दो सौ मीटर बालक दौड़ में रामचंद्रपुर के पवन कुमार को प्रथम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलुगनी के सुनील कुमार को द्वितीय स्थान बालिका दौड़ में मध्यविद्यालय रामचंद्रपुर की मीरा कुमारी को प्रथम और उत्क्रमित मध्यविद्यालय बरारी जगदीश की छात्रा सुगांति कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। चार सौ मीटर बालक दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपलामठ के बिट्टू कुमार प्रथम और मध्यविद्यालय धतीवना के छात्र विशाल कुमार द्वितीय स्थान, जबकि बालिका दौड़ में राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा प्रिया कुमारी को प्रथम और मध्य विद्यालय सेमरा के रबीना कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालक में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के पवन कुमार को प्रथम और बुनियादी विद्यालय के राहुल कुमार को द्वितीय स्थान मिला। बालिका लंबी कूद में बुनियादी विद्यालय थावे की छात्रा निशा कुमारी को प्रथम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय फल्गुनी के सोनी कुमारी को द्वितीय स्थान मिला। ऊंची कूद बालक में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के छात्र प्रदीप कुमार को प्रथम और बालिका में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबजवा के दिशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी सफल छात्र छात्राओं को कॉपी कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अखिलेश्वर मिश्रा, मीठालाल श्रीवास्तव, रवि कुमार वर्मा, धुपेन्द्र प्रसाद, महम्मद अलीशेर ,समीर रंजन , मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी