पॉलीथीन पर प्रतिबंध के पूर्व नहीं दिखी पर्याप्त तैयारी

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भले ही पूरे प्रदेश में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लग रहा है, लेकिन इसके पूर्व जिला स्तर पर इस पर रोक की कोई भी तैयारी नहीं दिख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:55 PM (IST)
पॉलीथीन पर प्रतिबंध के पूर्व नहीं दिखी पर्याप्त तैयारी
पॉलीथीन पर प्रतिबंध के पूर्व नहीं दिखी पर्याप्त तैयारी

गोपालगंज। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भले ही पूरे प्रदेश में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लग रहा है, लेकिन इसके पूर्व जिला स्तर पर इस पर रोक की कोई भी तैयारी नहीं दिख रही है। प्रतिबंध के एक दिन पूर्व बाजारों में पूर्व की तरह पॉलीथीन में ही सामानों की खरीदारी का कार्य चलता रहा। काफी कम संख्या में लोग हाथ में झोला लेकर निकले। सब्जी की दुकान से लेकर किराना की दुकानों तक में पॉलीथीन में लोग सामान लेकर जाते दिखे। इसपर रोक के पूर्व किसी भी तरह के प्रचार प्रसार तथा पॉलीथीन में सामान लेकर जाने या बेचने पर होने वाली कार्रवाई का प्रचार प्रसाद भी नहीं दिखा।

पॉलीथीन पर सरकारी स्तर पर रोक को लेकर की जाने वाले कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाना है। लेकिन इस पर रोक के एक दिन पूर्व तक इस तरह की कोई कमेटी गठित हुई या नहीं, इस बात की कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर देने से अधिकारी बचते दिखे। हालांकि इस पर रोक को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि 50 माइक्रोन तक की पॉलीथीन पर सरकार ने 24 सितंबर से पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करते हुए इस पर रोक के लिए धावा दल का गठन किए जाने का निर्देश दिया था। इसके तहत बकायदा दंडात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन प्रतिबंध के एक दिन पूर्व किसी भी धावा दल की घोषणा नहीं की गई। ऐसे में इस प्रतिबंध के एक दिन पूर्व लोग संशय में दिखे। बाजारों में पूर्व की तरह ही पॉलीथीन का इस्तेमाल जारी रहा। इनसेट

दुकानों पर नहीं दिख रहा वैकल्पिक उपाय

गोपालगंज : पॉलीथीन पर प्रतिबंध के एक दिन पूर्व तक दुकानदारों ने कोई भी वैकल्पिक उपाय नहीं किया है। दुकानदारों से सबकुछ भविष्य के भरोसे छोड़ दिया है। रविवार को कई दुकानदारों ने वैकल्पिक उपायों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उतरप्रदेश की तरह यहां भी कैरी बैग आदि में सामान की बिक्री की जाएगी। साथ ही लोगों से भी घर से झोला लेकर चलने को कहा जाएगा। एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जैसी प्रशासनिक व्यवस्था होगी, उस तरह से कार्य किया जाएगा। इनसेट

क्या कहते हैं लोग

गोपालगंज : पॉलीथीन पर प्रतिबंध के बाबत पूछे जाने पर शहर के अधिवक्ता नगर के रामनरेश ¨सह बताते हैं कि सरकार को यह फैसला काफी पूर्व ही कर लेना चाहिए। पॉलीथीन स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है। वे झोला में ही सामान खरीदेंगे। दुकानों में वैकल्पिक प्रबंध हुआ तो उससे सामान घर लाएंगे। इसी प्रकार साधु चौक के रवींद्र प्रसाद, पुरानी चौक के मनोज भगत तथा बंजारी रोड के उमाशंकर मिश्र बताते हैं कि झोला में सामान खरीदने पर क्या परेशानी है। जब पॉलीथीन नहीं था तब भी लोग ठोंगा व कागज में सामान खरीदते थे। आज भी वे कागज व झोला में सामान खरीदने को तैयार हैं। इनसेट

क्या कहते हैं नप अध्यक्ष

पॉलीथीन पर प्रतिबंध को लेकर आम लोगों को जानकारी के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत किए गए कानूनी प्रावधान तथा दंड के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ताकि लोग इसका उपयोग नहीं करें।

हरेंद्र कुमार चौधरी, अध्यक्ष नगर परिषद

chat bot
आपका साथी