नवरात्र आज से, थावे मंदिर में मास्क पहनने पर ही मिलेगी इंट्री

संवाद सूत्र थावे(गोपालगंज) गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन ने बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:46 PM (IST)
नवरात्र आज से, थावे मंदिर में मास्क पहनने पर ही मिलेगी इंट्री
नवरात्र आज से, थावे मंदिर में मास्क पहनने पर ही मिलेगी इंट्री

संवाद सूत्र, थावे(गोपालगंज) : गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन ने बुधवार को ऐतिहासिक थावे मंदिर परिसर में तैयारियां को अंतिम रूप दिया। मंदिर की बाहरी दीवारों को रंगरोगन करने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर के आसपास पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए थावे दुर्गा मंदिर में मास्क पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को ही इंट्री मिलेगी। मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर में सीसी कैमरे से नजर रखी जाएगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए स्काउट के बच्चे भी तैनात रहेंगे।

ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। नवरात्र में यहां मेला लगता है, लेकिन इस बार गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मेला नहीं लगेगा। हालांकि, श्रद्धालुओं के लिए मां थावे भवानी का पट खुला रहेगा, लेकिन श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। पूरे मंदिर परिसर में सीसी कैमरे से नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं के छीला हुआ नारियल चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई दुकानदार छीला हुआ नारियल बेचते मिलेगा तो उसकी दुकान को प्रशासन सील कर देगा। नवरात्र में थावे दुर्गा मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने तैयारियां को अंतिम रूप दिया। बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि थावे मंदिर के सभी पुजारियों के लिए पहचान पत्र बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के हवन करने के लिए अस्थाई हवन कुंड का निर्माण कराया जा रहा है। नवरात्र में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए स्काउट के बच्चे भी तैनात रहेंगे।

chat bot
आपका साथी