गोनिया में महायज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा

गोपालगंज। थावे प्रखंड के उदंत राय के बंगरा पंचायत के गोनियार गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जिधर से होकर गुजरी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को शर्बत पिलाकर श्रद्धालुओं ने उनके पैरे धोए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 11:36 PM (IST)
गोनिया में महायज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा
गोनिया में महायज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा

गोपालगंज। थावे प्रखंड के उदंत राय के बंगरा पंचायत के गोनियार गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जिधर से होकर गुजरी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को शर्बत पिलाकर श्रद्धालुओं ने उनके पैरे धोए।

गोनियार गांव में हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा। शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण महायज्ञ को लेकर निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर पहुंचने लगे। दिन के 11 बजे मंदिर कलश निकाली गई। मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा पडरौना पट्टी, विश्वम्भरपुर होए हुए इंटवा पुल पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। यहां से कलश यात्रा विभिन्न गांवों से होते मंदिर परिसर के लिए रवाना हुई। इस बीच रास्ते में कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को शर्बत पिलाकर श्रद्धालुओं ने उनके पैर धोए। विभाग गांव से होते हुए कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची। जहां जलाभिषेक के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। आचार्य जलेश्वरनाथ तिवारी ने बताया कि महायज्ञ के दौरान क्रांतिकारी बाबा क प्रवचन के साथ ही अखंड अष्टयाम भी होगा।

chat bot
आपका साथी