पौधा लगाकर श्रद्धालुओं ने मतदान करने का लिया संकल्प

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन के मतदाता जागरुकता अभियान में अब लोगों का भी साथ मिलने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 05:57 PM (IST)
पौधा लगाकर श्रद्धालुओं ने मतदान करने का लिया संकल्प
पौधा लगाकर श्रद्धालुओं ने मतदान करने का लिया संकल्प

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन के मतदाता जागरुकता अभियान में अब लोगों का भी साथ मिलने लगा है। अब विभिन्न संगठन तथा लोग आपस में मिल कर अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहें। इसी अभियान के तहत बुधवार को बेलबनवा हनुमान मंदिर परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों तथा श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में एक-एक पौधा लगाकर आगामी 12 मई को हर हाल में मतदान करने का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ. सत्य प्रकाश ने पौधे उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि यह एक अच्छा मौका है, जब हम मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ फलदार व छायादार पौधा भी लगाकर पर्यावरण को हरा भरा कर सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम से एक तरफ मतदाताओं में मतदान करने के प्रति जागृति आएगी, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण की भी रक्षा होगी। अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद्र जोशी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने का यह बहुत अच्छा तरीका है। पर्यावरण की रक्षा के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम गांवों में भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से हर हाल में 12 मई को मतदान करने की अपील किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश दास, भूषण दुबे, प्रेमचंद्र सिंह, सुधीर कुमार, संतोष कुमार प्रसाद, मधु श्रीवास्तव, सुचुन कुमार, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी