गोपालगंज में तूफान ने रोकी वैक्सीनेशन की राह, केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

लगातार बारिश होने से वैक्सीन लगवाने कम संख्या में पहुंचे लोग जिले में महज 145 लोगों को लग सका कोविड वैक्सीन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:30 PM (IST)
गोपालगंज में तूफान ने रोकी वैक्सीनेशन की राह, केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा
गोपालगंज में तूफान ने रोकी वैक्सीनेशन की राह, केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज करने की राह में यास रोड़ा बन गया है। यास ने कोविड वैक्सीनेशन की राह रोक दिया है। यास के असर से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। यही हाल पंचायतों में वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए कैंपों का भी रहा। वैक्सीनेशन के लिए सूदुर ग्रामीण इलाकों में पहुंची टीका एक्प्रेस भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों के आने का इंतजार करती रही। इक्का दुक्का लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यास के असर के कारण शुक्रवार को वैक्सीनेशन की रफ्तार में 80 फीसद कम हो गया। पूरे जिले में महज 145 लोगों को ही कोविड वैक्सीन लगाया जा सका।

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज की गई है। अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए जिले के सभी 14 प्रखंडों में हर दिन पंचायतवार वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन ने सुदूर गांवों में 45 या इससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए 22 टीका एक्सप्रेस रवाना किया। पहले दिन टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सुदूर इलाके के गांवों में 1052 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। हालांकि यास के असर के कारण गुरुवार को मौसम खराब था। रुक-रुक कर बारिश पूरे दिन होती रही थी। जिसके कारण वैक्सीनेशन पर असर पड़ा। शुक्रवार को तो यास ने वैक्सीनेशन की राह को थाम सा दिया। पूरे दिन तेज हवा के साथ लगातार बारिश होती रही। जिसके कारण कुचायकोट प्रखंड की सिपाया और सल्लेहपुर पंचायत में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में मात्र दस लोग पहुंचे। यह हाल जिले के सभी प्रखंडों में पंचायतवार लगाए गए कैंपों का रहा। सुदूर गांवों में पहुंची टीका एक्सप्रेस के माध्यम से कोविड वैक्सीन लगाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी भी लोगों के आने का इंजतार करते रहे। काफी कम संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। डीआइओ डॉ. शक्ति सिंह ने बताया कि पूरे दिन लगातार बारिश होते रहने से कोविड वैक्सीनेशन पर काफी असर पड़ा है। गुरुवार को 1052 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया था। वहीं शुक्रवार को लगातार बारिश होने के कारण लोगों के नहीं पहुंचने से पूरे जिले में मात्र 145 लोगों को ही कोविड वैक्सीन लगाया जा सका।

chat bot
आपका साथी