एकड़ेरवा खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित

सदर प्रखंड की एकड़ेरवा पंचायत अब खुले में शौच मुक्त पंचायत बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:38 PM (IST)
एकड़ेरवा खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित
एकड़ेरवा खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित

गोपालगंज। सदर प्रखंड की एकड़ेरवा पंचायत अब खुले में शौच मुक्त पंचायत बन गई है। बुधवार को पंचायत भवन पर आयोजित समारोह में उप विकाय आयुक्त दयानंद मिश्र ने इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया। इससे पूर्व समारोह का उप विकास आयुक्त तथा इस पंचायत के मुखिया राजनारायण साह दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि जिले के विभिन्न पंचायत के ओडीएफ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज एकड़ेरवा पंचायत के ओडीएफ कार्यक्रम में भी आने का मौका मिला। इस पंचायत के लोगों ने खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने के साथ ही आसपास के पंचायतों को भी एक संदेश दिया है। अपने संबोधन मुखिया राजनारायण साह ने कहा कि अब हमारी पंचायत के लोग खुले में शौच नहीं करते हैं। पंचायत के हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। शौचालय का निर्माण होने के बाद ग्रामीण उन शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। समारोह में डीआडीए के निदेशक रंजय बैठा, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, पंचायत नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र बैठा, जिला पार्षद बेबी देवी, अरुण ¨सह, राकेश ¨सह, रुस्तम मियां, विभा कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी