डीजल अनुदान दिलाने को अनशन करेंगे जनप्रतिनिधि

गोपालगंज। किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्

By Edited By: Publish:Thu, 19 Nov 2015 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2015 06:25 PM (IST)
डीजल अनुदान दिलाने को अनशन करेंगे जनप्रतिनिधि

गोपालगंज। किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 26 नवंबर को अनशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली। उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसान पंचायत जनप्रतिनिधियों के पास अनुदान की राशि दिलाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। अनुदान की राशि नहीं मिलने से जनप्रतिनिधियों को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन डीजल अनुदान की राशि देने के प्रति उदासीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय पर अनशन के साथ जनप्रतिनिधि अपने आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी