अब नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

नक्शा पास कराने के बाद अपने हिसाब से मकान बनाने का खेल नहीं चलेगा। अब पास कराए गए नक्शा के अनुरूप ही मकान बनाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 06:19 PM (IST)
अब नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई
अब नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। नक्शा पास कराने के बाद अपने हिसाब से मकान बनाने का खेल नहीं चलेगा। अब पास कराए गए नक्शा के अनुरूप ही मकान बनाना होगा। नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाने वालों के खिलाफ नगर परिषद कार्रवाई करेगा। इसके साथ की बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने वालों पर भी नगर परिषद की गाज गिरेगी। नगर परिषद की टीम अब शहर के मोहल्लों में घूम-घूम कर निर्माणाधीन मकानों की जांच करेगी। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि नक्शा पास कराया गया है कि नहीं। अगर नक्शा पास कराया गया है तो नक्शा के अनुसार मकान बनाया जा रहा है कि नहीं। बिना नक्शा पास कराए या नक्शा के अनुरूप मकान को निर्माण नहीं होने पर निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।

शहर में बिना नक्शा पास कराए ही लोग बिना रोकटोक के मकान बना लेते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग नक्शा तो पास करा लेते हैं। लेकिन उसके अनुसार मकान नहीं बनाते हैं। नक्शा पास कराने के बाद भी मनमर्जी ढंग से मकान बनाने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। नियम के अनुसार सड़क से तीन फीट जमीन छोड़कर मकान बनाना होता है। नक्शा भी सड़क से तीन फीट जमीन छोड़कर मकान बनाने के लिए नगर परिषद पास करता है। लेकिन नक्शा पास कराने के बाद भी लोग सड़क से सट कर अपना मकान बना लेते हैं। जिसे देखते हुए अब नगर परिषद ने बिना नक्शा या नक्शा पास कराने के बाद भी उसके अनुसार मकान नहीं बनाने वालों पर नकेल कसने की पहल की है। इस पहल के तहत अब नगर परिषद की टीम शहर के मोहल्लों में घूम-घूमकर निर्माणाधीन मकानों की जांच करेगी। जांच के दौरान अगर नक्शा के अनुरूप या बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराने का मामले सामने आया तो निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही बिना नक्शा पास कराए या नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

-----------------------

नगर परिषद से नक्शा पास कराने के बाद भी उसके अनुसार मकान नहीं बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है। कुछ लोग बिना नक्शा पास कराए ही मकान बना लेते हैं। शहर में अधिकांश जगहों पर नक्शा का विचलन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब नगर परिषद की टीम शहर में घूम-घूम कर निर्माणाधीन मकानों की जांच करेगी। जांच में बिना नक्शा पास कराए या नक्शा के अनुसार मकान का निर्माण नहीं करने का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। नक्शा के अनुरूप ही लोग मकान बनाए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

chat bot
आपका साथी