दूसरे दिन प्रशिक्षित किए गए 76 मास्टर ट्रेनर, कर्मियों का प्रशिक्षण छह से

गोपालगंज जिले में दस चरण में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर मास्टर ट्रेनरों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:52 PM (IST)
दूसरे दिन प्रशिक्षित किए गए 76 मास्टर ट्रेनर, कर्मियों का प्रशिक्षण छह से
दूसरे दिन प्रशिक्षित किए गए 76 मास्टर ट्रेनर, कर्मियों का प्रशिक्षण छह से

गोपालगंज : जिले में दस चरण में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण का कार्य गुरुवार को पूर्ण हो गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान 76 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार दो दिनों में कुल 153 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ईवीएम व बैलेट बाक्स के उपयोग के बारे में अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के तौर तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर आगामी छह सितंबर से अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।

जिला परिषद के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तैनात किए गए राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें कई बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया, माक पोल, सीलिग, प्रपत्रों को भरने का तरीका, वास्तविक मतदान की तैयारी, मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण, मतदान कर्मियों के कर्तव्य, मतपेटिका व ईवीएम के संचालन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। अलावा इसके पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी के अतिरिक्त इस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर तैनात होने वाले तीन-तीन तृतीय मतदान पदाधिकारी सहित कुल छह मतदान कर्मियों के कार्य के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई कि मतदान प्रक्रिया ना सिर्फ ईवीएम बल्कि मतपेटिका के द्वारा भी सम्पन्न कराया जाएगा। एक तरफ जहां ग्राम पंचायत मुखिया, वार्ड, जिला परिषद के सदस्य व बीडीसी का निर्वाचन ईवीएम के द्वारा कराया जाएगा, वही दूसरी तरफ ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच का निर्वाचन मतपेटिका से कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पोलिग एजेंट की नियुक्ति, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी जैसे प्रपत्रों को भरने का तरीका व ईवीएम, मतपेटिका से संबंधित विषयों पर मास्टर ट्रेनर्स को जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से अनवर हुसैन, एजाजुल हक, जितेंद्र कुमार पांडेय, मोहम्मद मोइउद्दीन अशरफी, शशि भूषण सिंह, मोहम्मद उमर शबनम, युगल किशोर पांडेय, मोहम्मद अलीशेर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी