रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले को¨चग संस्थानों पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। को¨चग संस्थानों को शिक्षा विभाग ने अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि 31 जनवरी तक रजिस्ट्रे

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:31 PM (IST)
रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले को¨चग संस्थानों पर होगी कार्रवाई
रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले को¨चग संस्थानों पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। को¨चग संस्थानों को शिक्षा विभाग ने अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस अवधि में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले को¨चग संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सूर्यनारायण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि को¨चग संस्थानों को पूर्व में कई बार दिशानिर्देश जारी किया जा चुका है। इस दिशानिर्देश के बाद भी कई को¨चग सेंटरों ने अपना निबंधन कराने में रूचि नहीं दिखाई है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में वर्तमान समय में करीब 1500 को¨चग संस्थान चल रहे हैं। लेकिन अधिकतर को¨चग संस्थानों ने अपने संस्थान का सरकार के निर्देशों के बाद भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पंद्रह जनवरी रखी गई थी। इधर इसे संशोधन करते हुए 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 जनवरी के बाद जिले में चल रहे तमाम को¨चग सेंटरों की जांच की जाएगी। इस जांच में अगर किसी भी सेंटर को बगैर रजिस्ट्रेशन के चलते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि को¨चग संस्थानों को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी। परंतु बहुत ही कम संख्या में को¨चग संस्थान ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है। तमाम को¨चग संस्थानों के निबंधन की जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी