कार से 1531 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

गोपालगंज कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र बघोउच मोड़ के पास एक इनोवा कार से 1531 बोतल शरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 07:25 PM (IST)
कार से 1531 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
कार से 1531 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

गोपालगंज : कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र बघोउच मोड़ के पास एक इनोवा कार से 1531 बोतल शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के तरफ से शराब की एक खेप जिले में लाई जानी है। इसके बाद पुलिस ने बघोउच मोड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की। इस क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक इनोवा कार को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी ली तो 1531 बोतल शराब मिली। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कार चालक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव निवासी प्रवेश साहनी बताया जाता है। विदित हो कि कुचायकोट पुलिस ने मंगलवार को भी दो कार को जब्त करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की थी। स्कार्पियो से 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

संसू, भोरे : भोरे पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी से छपरा जा रही शराब लदी स्कार्पियो को पकड़ लिया। इस दौरान छपरा के दो लोगों को पकड़ लिया गया। गाड़ी में से पुलिस ने कुल 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि भोरे थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव को यह सूचना मिली थी कि छपरा के शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर भोरे के रास्ते गुजरने वाले हैं। सूचना सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित की गई। इसमें एएसआई प्रभात कुमार सहित कुल पांच जवानों को शामिल किया गया। टीम ने थाना क्षेत्र के धरहरा वृति टोला गांव स्थित नहर के पास वाहनों को चेकिग शुरू कर दी। इसी दौरान यूपी की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती दिखी, जिसे रोक कर तलाशी ली गई।50 कार्टन शराब बरामद हुई। इन शराब की कार्टन से पुलिस ने कुल 2400 शराब की बोतलें बरामद कीं। इस दौरान गाड़ी में बैठे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर गांव के राजेश कुमार और सूरज कुमार सिंह के रूप में की गई है। दोनों ने पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने कई आवश्यक जानकारियां दी हैं। इसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे में हंगामा कर रहे दो लोग गिरफ्तार

संसू, भोरे : भोरे पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसई गांव के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को पकड़ कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। बताया जाता कि भोरे पुलिस सिसई में वाहनों को जांच कर कर रही थी कि इसी दौरान दो लोग यूपी से शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान मीरगंज निवासी कुलदीप श्रीवास्तव और उचकागांव थाना क्षेत्र के बलभद्र पट्टी गांव के पुनीत कुमार सिंह के रूप में की गई है। 250 बोतल शराब के साथ बाइक जब्त, धंधेबाज फरार

संवाद सूत्र, फुलवरिया : फुलवरिया थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य पथ के भरपुरवा जाने वाली कच्ची सड़क पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से लाई जा रही 250 बोतल शराब को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस की टीम को चकमा देकर तस्कर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना के बाद भारे-मीरगंज मुख्य पथ स्थित भरपुरवा गांव की तरफ जाने की सड़क पर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार दो लोग बाइक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने शराब लदी बाइक को जब्त कर लिया। इस दौरान बाइक पर रखी 250 बोतल शराब को बरामद करने के साथ ही फरार हुए तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। छह बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

संसू, भोरे : भोरे पुलिस ने छह बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि खदहीं गांव के पास से एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है। दसे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव निवासी रामाधार राम के रूप में की गई। 37 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

संसू, उचकागांव (गोपालगंज) : उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नहर किनारे एक व्यक्ति के नाद के पास से 37 बोतल शराब बरामद की। इनमें 25 बोतल अंग्रेजी व 12 बोतल देसी शराब शामिल है। छापेमारी के दौरान तस्कर भाग निकला। मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के आवेदन पर लुहसी गांव के सुजीत कुमार के विरुद्ध शराब तस्करी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी