राशि निकासी कर दो साल से पंचायत सचिव गायब

गोपालगंज। प्रखंड के बथुआ पंचायत के पंचायत सचिव रामज्ञानी सिंह तेरहवें वित्त आयोग योजना की राशि की न

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 05:09 PM (IST)
राशि निकासी कर दो साल से पंचायत सचिव गायब

गोपालगंज। प्रखंड के बथुआ पंचायत के पंचायत सचिव रामज्ञानी सिंह तेरहवें वित्त आयोग योजना की राशि की निकासी कर पिछले दो साल से गायब हैं। राशि की निकास कर पंचायत सेवक के फरार रहने से इस पंचायत में विकास कार्य ठप पड़ गया है।

बताया जाता है कि बथुआ पंचायत के पंचायत सचिव के पास कर्णपुरा पंचायत का भी प्रभार था। तेरहवें वित्त आयोग योजना से कर्णपुरा गांव में नाला निर्माण तथा पीसीसी सड़क के लिए राशि आयी थी। इन कार्यो के अभिकर्ता स्वयं पंचायत सचिव थे। उन्होंने राशि की निकासी कर लिया। मगर कार्य नहीं कराया। राशि की निकासी के बाद पंचायत सचिव दो साल से गायब हैं। जिसके कारण लोगों को खास परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के प्रतापपुर तथा सिपाहखास पंचायत के वर्ष 13-14 का पेंशन का आवेदन अभी तक प्रखंड कार्यलय में जमा नहीं किया गया है। जिसके कारण गरीब लोगों को पेंशन योजना की राशि के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रमुख राज बिहारी राम ने बताया कि पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया। जिसके बाद भी आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया। वहीं बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि फरार पंचायत सचिव को प्रभार से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

chat bot
आपका साथी