जेल भेजे गये गिरफ्तार पांचों मुन्ना भाई

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : हथुआ में चल रहे अखिल भारतीय व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा के दौरान दूसरे के

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 07:10 PM (IST)
जेल भेजे गये गिरफ्तार पांचों मुन्ना भाई

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : हथुआ में चल रहे अखिल भारतीय व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा के दौरान दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के दौरान गिरफ्तार किये गये पांचों मुन्ना भाई को पुलिस ने गुरुवार की शाम जेल भेज दिया। पकड़े गये सभी आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। पकड़े गये युवकों में दो सिवान जिले के तथा तीन गोपालगंज जिले के निवासी हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्राइट आइटीआइ केन्द्र पर व्यवसायिक प्रवेश परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के दौरान एसडीओ हथुआ व एसडीपीओ ने पांच युवकों को पकड़ा था। इनके विरुद्ध विद्यालय के केन्द्राधीक्षक तथा फुलवरिया थाना के लछन टोला गांव के निवासी रापेश कुमार के बयान पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कांड अंकित करने के बाद इस मामले में नामजद किये गये पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मीरगंज थाने की पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवकों में सिधवलिया थाना के सुरहियां गांव का अमित कुमार, महम्मदपुर थाना के कबीरपुर गांव का मोहित कुमार, कुचायकोट थाना के मतेया खास गांव का सुमित तिवारी, सिवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना के नदियांव गांव का राजू भगत तथा सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव का गोलू कुमार शर्मा शामिल हैं। जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी