अस्पताल की कुव्यवस्था पर आक्रोश, सड़क जाम

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: सदर अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं मिलने तथा निजी चिकित्सकों के फीस बढ़ाने

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 05:24 PM (IST)
अस्पताल की कुव्यवस्था पर आक्रोश, सड़क जाम

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: सदर अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं मिलने तथा निजी चिकित्सकों के फीस बढ़ाने के खिलाफ गुरुवार को भ्रष्टाचार विरोध मोर्चा सड़क पर उतर आया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल मुख्य गेट के सामने सड़क को जाम कर दिया गया। इस दौरान चिकित्सकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। सड़क जाम करने से वाहनों की कतारें लग गयी। हालांकि काफी देर तक चले जाम के बाद वहां पहुंचे सिविल सर्जन डा.विभेष कुमार ने सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इस दौरान उन्होंने निजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर फीस कम करने की पहल करने का भी आश्वासन दिया।

बताया जाता है कि गुरुवार को भ्रष्टाचार विरोध मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे तो ओपीडी में चिकित्सक नहीं मिले। वहां से आंख अस्पताल पहुंचने पर वहां खड़ी महिलाओं ने बताया कि कल से पुर्जा बना कर खड़े हैं। लेकिन चिकित्सक के नहीं आने से इलाज नहीं हो रहा है। चिकित्सकों के नहीं मिलने पर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ता सिविल सर्जन के पास गए। लेकिन उन्होंने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिससे कार्यकर्ता भड़क गए। सिविल सर्जन कार्यालय के समझ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता अस्पताल के मुख्य गेट के सामने पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान चिकित्सकों के खिलाफ में नारेबाजी शुरू हो गई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। वहीं निजी चिकित्सकों ने दो माह के अंदर अपनी फीस को दो सौ से बढ़ाकर तीन सौ कर दिया है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वे अस्पताल की दशा सुधारने और निजी चिकित्सकों की फीस कम करने की मांग कर रहे थे। इस बीच सड़क जाम होने से वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि जाम लगने के काफी देर के बाद वहां पहुंचे सिविल सर्जन ने कार्यकर्ताओं को अस्पताल की दशा सुधारने का आश्वासन देकर शांत कराया। उन्होंने निजी चिकित्सकों की बैठक बुलाकर उनकी फीस कम करनी की पहल करने का भी आश्वासन दिया। प्रदर्शन में राजू कुमार कुशवाहा, अफताब अली, राशिद अहमद, अशोक कुमार, गोविंद कुमार, बिटू सिंह, नागेंद्र कुमार, अर्जून कुमार, ददन सिंह, राजकुमार साह, विशाल कुमार, गणेश कुमार मांझी, रेयाजुद्दीन सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी