मांगे पूरी कराने को सामूहिक अवकाश लेंगे गृहरक्षक

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर गृह रक्षक आगामी आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक सा

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 06:17 PM (IST)
मांगे पूरी कराने को सामूहिक अवकाश लेंगे गृहरक्षक

जागरण संवाददाता,गोपालगंज: अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर गृह रक्षक आगामी आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके साथ ही अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए गृह रक्षक आगामी 15 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करते हुए विधानसभा में समझ चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे। बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय समिति के आह्वान पर अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सामूहिक अवकाश और पटना में आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला सचिव विजय कुमार राय ने कहा कि संघ के केंद्रीय समिति ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक गृह रक्षकों के सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 15 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करा विधानसभा के समझ गृह रक्षक धरना देंगे। बैठक में पटना में आयोजित प्रदर्शन और धरना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि धनंजय गिरी, नागेंद्र सिंह, धनश्याम पाण्डेय, ओमप्रकाश ओझा, ज्ञानप्रकाश राय, अमर सिंह, सत्येंद्र शाही, जितेंद्र शाही, अनिल कुमार पाण्डेय, किशुन राय सहित काफी संख्या में गृह रक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी