व्यवसायी लूट कांड में सरपंच सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहर के जादोपुर चौक स्थित गिट्टी बालू व्यवसायी रोहित अग्रवाल से 2 लाख 80

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 11:36 AM (IST)
व्यवसायी लूट कांड में सरपंच सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहर के जादोपुर चौक स्थित गिट्टी बालू व्यवसायी रोहित अग्रवाल से 2 लाख 80 हजार रुपये लूटे जाने की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में एक सिवान जिले का एक सरपंच भी शामिल है। कांड में संलिप्त तीन अन्य अपराधियों की पुलिस को तलाश है। इनमें एक नेता भी शामिल हैं।

आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गत 20 नवम्बर को हुई लूट की घटना का खुलासा हो गया है। इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन अन्य की तलाश अब भी पुलिस को है। फरार अपराधियों में एक नेता भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसायी रोहित अग्रवाल से हुई लूट की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस ने सिवान जिले के कई गांवों में छापामारी की। छापामारी के दौरान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव के निवासी तथा सरपंच राकेश राम के अलावा इसी थाना के फाजिल टोला गांव के अरमान अली तथा गिरधरपुर गांव के अजय मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से व्यवसायी की लूटी गयी मोबाइल के अलावा 10150 रुपये नकदी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों के पास से कुल नौ मोबाइल सेट को बरामद किया गया है। अबतक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस कांड में एक नेता सहित तीन अन्य अपराधी संलिप्त हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में नगर थाना के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित तथा दरोगा प्रवीण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी