शिक्षकों ने किया सांसद का घेराव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपन

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:05 AM (IST)
शिक्षकों ने किया सांसद का घेराव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सांसद के आवास पर पहुंचकर उनका घेराव किया। घेराव के बाद शिक्षकों ने संघ के जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में सांसद जनक राम को ज्ञापन दिया।

मंगलवार को सांसद आपास पर पहुंचे शिक्षकों ने आरोप लगायरा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनमाने तरीके से शिक्षकों का स्थानान्तरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं जब शिक्षक इसका प्रतिकार करते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षकों ने सांसद से इस मामले को संसद में उठाने की मांग की। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने जिले के मांझा व उचकागांव प्रखंडों में अवैध रूप से किए गए शिक्षकों का स्थानान्तरण को रद करने की दिशा में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। शिक्षकों की बातों को सुनने के बाद सांसद ने शिक्षकों को हर संभव मदद करने की बात कहते हुए उग्र शिक्षकों को शांत कराया। इस मौके पर हेमंत कुमार यादव, राहुल पटेल, रूपेश कुमार, रोहित कुमार, रंजय कुमार व निलमणी शाही सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी