आपसी विवाद में ग्रामीण को पीट पीट कर मार डाला

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 01:05 AM (IST)
आपसी विवाद में ग्रामीण को पीट पीट कर मार डाला

संवाद सहयोगी, हथुआ(गोपालगंज): थाना क्षेत्र के हथुआ गांव के दक्षिण टोला में गुरुवार की रात अपने घर के बाहर टहल रहे एक ग्रामीण को उसी गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीट कर मार डाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि हथुआ गांव के दक्षिण टोला निवासी नन्कू पाठक के पुत्र 40 वर्षीय उपेन्द्र पाठक गुरुवार की रात घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे मनोज तिवारी, विश्वरूप तिवारी, विनय तिवारी तथा किसान चौधरी ने उन पर हमला कर दिया और लाठी डंडे से पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी ने पांचों हमलावारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है। मृतक की पत्‍‌नी सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व भी उनके पति को आरोपियों ने एक कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा था। तब उनके पति किसी तरह जान बचा कर भाग निकले थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी