अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा

नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। गया। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:17 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा
अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा

गया। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ से करीमगंज डेल्हा पुल तक सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाया गया।

इस दौरान मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा सहित पुलिस अधिकारी और कर्मी तैनात रहे। एसडीओ ने कहा कि फुटपाथ पर अस्थायी रूप से चल रहे 40 दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के क्रम में फुटपाथ पर स्थित सात गुमटी को जब्त भी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक निजी विद्यालय के प्रचार्य की शिकायत पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। निजी विद्यालय के प्रचार्य ने शिकायत की थी कि अतिक्रमण के कारण बच्चों को विद्यालय में आने-जाने में परेशानी हो रही है।

फुटपाथ से अतिक्रमण हटने से लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। फुटपाथ पर आमलोगों को पैदल चलने में भी परेशानी नहीं होगी। अतिक्रमण के कारण प्रत्येक दिन शहर में घंटों जाम लगता है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक फुटपाथ पर अस्थायी दुकानें केपी रोड, जीबी रोड एवं टावर चौक के पास लगी हैं। केपी रोड की चौड़ाई 60 फीट है, जबकि अतिक्रमण के कारण मात्र छह से सात फीट रह गई है। इसके कारण पूरे दिन केपी रोड जाम रहता है। अतिक्रमण हटाने के तुरंत बाद दुकानें सज जाती हैं।

chat bot
आपका साथी