इस सप्ताह 37-38 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना

चालू सप्ताह में गया जिले का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री से. तक रहने का पूर्वानुमान है। इस बीच कुछेक प्रखंडों खासकर झारखंड की सीमा से लगने वाले इलाकों के गांवों में मामूली बारिश की भी संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 07:35 PM (IST)
इस सप्ताह 37-38 डिग्री तक चढ़ेगा 
पारा, कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना
इस सप्ताह 37-38 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना

गया। चालू सप्ताह में गया जिले का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री से. तक रहने का पूर्वानुमान है। इस बीच कुछेक प्रखंडों खासकर झारखंड की सीमा से लगने वाले इलाकों के गांवों में मामूली बारिश की भी संभावना है। केवीके की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया है कि डुमरिया, इमामगंज, बांकेबाजार में अगले 72 घंटे के भीतर तेज हवा के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूं की कटाई व दौनी करने में मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें। झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, जिले में गर्मी धीरे-धीरे परवान पर चढ़ेगी। हवा भी चलेगी। बुधवार को जिले का अधिकतम पारा 37.8 डिग्री पर रहने का अनुमान है। 12 अप्रैल को 38 डिग्री पर तापमान पहुंचेगा। हवा के रुख की बात करें तो बुधवार को पश्चिम-उत्तर दिशा में हवा रहेगी। जबकि इसके आगे हवा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर चलेगी।

---------

संभावित अधि. तापमान डिग्री से. में

8 अप्रैल-37.8

9 अप्रैल-37.6

10 अप्रैल-37.1

11 अप्रैल-37.6

12 अप्रैल-38.0

chat bot
आपका साथी