Accident in Aurangabad:औरंगाबाद में राशन लाने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, घटनास्‍थल पर ही मौत

औरंगाबाद के ओबरा में अज्ञात वाहन से कुचलकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। एक बच्‍ची घायल हो गई। घटना के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने एनएच पर आवागमन बाधित कर दिया। करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 10:35 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 02:05 PM (IST)
Accident in Aurangabad:औरंगाबाद में राशन लाने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, घटनास्‍थल पर ही मौत
हादसे के बाद एनएच जाम करते लोग। जागरण

जासं, औरंगाबाद। ओबरा में मंगलवार की सुबह औरंगाबाद-पटना एनएच 139 पर महथू मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका चिचमी गांव निवासी बिगन राम की पत्‍नी देवमणि कुंवर (70 वर्ष) थी। इस हादसे में एक बच्‍ची भी घायल हो गई। उसका इलाज पीएचसी में कराया गया। वहां से सदर अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद लोगों ने एनएच जाम कर दिया। वे मुआवजे की मांग करने लगे।

राशन के लिए जा रही थी महिला तभी आ गई ट्रक की चपेट में  

स्‍वजनों ने बताया कि देवमणि कुंवर राशन लाने के लिए जगदीशपुर जा रही थी। इसी दौरान महथू मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटनास्‍थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में दस वर्षीय काजल कुमारी भी घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्‍टर ने रेफर कर दिया। इसके साथ ही घटना के बाद से सड़क जाम कर दिया। सूचना पर ओबरा थानाध्‍यक्ष पहुंचे। लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। इस कारण से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मशक्‍कत के बाद प्रबुद्ध जनों व पुलिस के समझाने पर लोगों ने करीब एक बजे दिन में जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी