ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के दौरान बच्ची की मौत

गया । थाना क्षेत्र के एरकी गाव में एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान पाच वर्षीय बच्ची की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 02:25 AM (IST)
ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के दौरान बच्ची की मौत
ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के दौरान बच्ची की मौत

गया । थाना क्षेत्र के एरकी गाव में एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान पाच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक के खिलाफ बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बेलागंज थाने में दिए आवेदन में एरकी गाव निवासी अम्बिका रविदास की पत्‍‌नी सह आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार सुबह हमारी पाच वर्षीय नतिनी भावना कुमारी को हल्की बुखार हुई थी। घर वालों द्वारा गाव के ही ग्रामीण चिकित्सक के पास बुखार चेक कराने के नाम पर ले गए। वहा चिकित्सक राजदेव दास ने हमारी नतिनी को बुखार चेक कर इलाज करने लगा। इसी दौरान हमारी नतिनी भावना कुमारी की स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा तत्काल उसे बेलागंज सरकारी अस्पताल लाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी के आवेदन पर ग्रामीण चिकित्सक राजदेव दास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्ची के शव को अंत:परीक्षण के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी