पंचरूखी जंगल से नक्सलियों के ठिकाने से मिले तीन आइईडी बम

गया। गया-औरंगाबाद सीमा पर लुटुआ थाने क्षेत्र के पंचरूखी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ दो दिनों तक व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:10 PM (IST)
पंचरूखी जंगल से नक्सलियों के  ठिकाने से मिले तीन आइईडी बम
पंचरूखी जंगल से नक्सलियों के ठिकाने से मिले तीन आइईडी बम

गया। गया-औरंगाबाद सीमा पर लुटुआ थाने क्षेत्र के पंचरूखी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ दो दिनों तक व्यापक तलाशी अभियान चला। इस दौरान नक्सली के ठिकाने से एक-एक किलो वजनी तीन आइईडी, पिट्ठू बैग, खाद सामग्री व दवा बरामद की गई। पंचरूखी मुठभेड़ की प्राथमिकी गया जिले के लुटुआ थाने में शुक्रवार को दर्ज की गई। यहां सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद गया और औरंगाबाद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

ऑपरेशन के नेतृत्व कर रहे एएसपी अभियान अरुण कुमार ने बताया कि आईडी को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया। घनघोर जंगल में बने नक्सलियों के ठिकाने से एक क्विंटल चावल, दाल व अन्य सामान मिले। 25 नये पिट्ठू बैग भी मिले हैं। बैग में दवा, पीने का पानी, जरूरी सामान मिलने। कई दस्तावेज मिले थे, जिसमें आगे की रणनीति व नक्शा की जानकारी मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पंचरूखी जंगल में आइईडी बिछा रखी थी। जानवर के पैर पड़ने से हुए विस्फोट में चार मवेशी की मौत हुई थी।

chat bot
आपका साथी