व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

-कोठी का रहने वाला शौकत अली खान गिरोह का सरदार छापेमारी की सूचना पर हुआ फरार -मोबाइल के सीडीआर निकाल कर पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा संवाद सूत्र इमामगंज (गया)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 02:35 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:33 AM (IST)
व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार
व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

गया । इमामगंज और रानीगंज बाजार के व्यवसायियों से अपराधियों द्वारा वषरें से रंगदारी वसूली मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए इसका खुलासा किया है। इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कोठी के रहने वाला शौकत अली खान व्यवसायियों से रंगदारी मागे जाने को लेकर बड़ा नेटवर्क बनाए हुए है। जिसके गिरोह के तीन अपराधियों के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया। इसके बाद उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2017 को इमामगंज बाजार के न्यू भारत मेडिकल के दवा व्यवसायी राजन कुमार को उनकी दुकान पर गोली मारी गई थी। 19 अगस्त 2019 को स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार से रंगदारी मागे जाने के बाद नहीं देने पर दुकान बंद कर घर जाने के दौरान उस पर गोली चलाते हुए फरार हो गया था। इसी घटना में गोली चलाने वाला अपराधी मुस्तफा जो ग्राम चपरी, प्रीतम ठाकुर उर्फ इमरान खान ग्राम रानीगंज और अनुल्लाह खान और इमरान उर्फ पलक किंग खान उर्फ मंटू को ग्राम कुनोल गुरुआ से पकड़ कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी व्यवसायियों से रंगदारी वसूल कर शौकत खान के घर पहुंचाता था। उन्होंने बताया कि कोठी के शौकत खान को दबोचने के लिए उसके घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी