तान्या रैना ने जीबीएम कॉलेज का नाम किया रौशन

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया की छात्रा कैडट तान्या रैना ने 01 से 29 जनवरी 2020 तक नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय कैडेट्स कोर गणतंत्र दिवस शिविर में 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया प्रतिनिधित्व किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:01 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:01 AM (IST)
तान्या रैना ने जीबीएम कॉलेज का नाम किया रौशन
तान्या रैना ने जीबीएम कॉलेज का नाम किया रौशन

गया । गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया की छात्रा कैडट तान्या रैना ने 01 से 29 जनवरी 2020 तक नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय कैडेट्स कोर गणतंत्र दिवस शिविर में 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया प्रतिनिधित्व किया है। वह प्राचार्य प्रो. जावेद अशरफ व कॉलेज के एनसीसी की सीटीओ डॉ.श्वेता सिंह ,अमृता घोष के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर बिहार तथा झारखंड निदेशालय, पटना का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्हें इस गौरवमयी प्रतिभागिता के लिए राष्ट्रीय कैडेट्स कोर, नई दिल्ली महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा के द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर,बिहार-झारखंड का गणतंत्र दिवस परेड दल वापस जब पटना आया। तो दो फरवरी 2020 को राजभवन पटना में एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें बिहार के गवर्नर फागू चौहान ने कैडेट तान्या को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। तान्या की इस सफ लता पर कॉलेज के प्राचार्य लेफ्टिनेंट अशरफ जो गया कॉलेज में 20 वषरें तक एनसीसी पदाधिकारी रह चूके है। इसे बड़ी सफ लता बताते हुए अत्यंत खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि जीबीएम कॉलेज में एनसीसी के 13 वर्षो के इतिहास में पहली बार किसी कैडेट ने यह सफ लता प्राप्त की है। कैडेट तान्या की इस उपलब्धि पर डॉ. उषा राय, डॉ. किश्वर जहा बेगम, डॉ. निर्मला कुमारी,डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. किरण बाला सहाय, डॉ.कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. पूजा, डॉ. पूजा राय, डॉ. पवन कुमार पांडेय, डॉ. प्यारे माझी आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी