उच्चस्तरीय बैठक में मंदिर सुरक्षा की हुई समीक्षा

गया। विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:27 PM (IST)
उच्चस्तरीय बैठक में मंदिर सुरक्षा की हुई समीक्षा
उच्चस्तरीय बैठक में मंदिर सुरक्षा की हुई समीक्षा

गया। विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीटीएमसी के सभागार में आयोजित बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंदेश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसएसपी राजीव मिश्र सहित पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में महाबोधि मंदिर की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। उसके बाद मंदिर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए। मंदिर के आंतरिक व वाह्य परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। सूत्र ने बताया कि बैठक के पश्चात अधिकारियों ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित सात अन्य वाच टावर निर्माण का स्थल को देखा और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शहर की सुरक्षा व नए ट्रैफिक प्लान के साथ-साथ एप्रोच रोड निर्माण की भी सुध ली और प्रस्तावित सड़कों का निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया। इसमें होटल एम्बेसी से मियां बिगहा होते हुए सुजाता बाईपास, नोड वन से मोचारीम सहित अन्य मार्ग शामिल है।

chat bot
आपका साथी