बभनडीह की टीम बनी चैंपियन

संवाद सूत्र बेलागंज। रविवार को शहीद नायक राकेश कुमार स्मृति वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 02:12 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 02:12 AM (IST)
बभनडीह की टीम बनी चैंपियन
बभनडीह की टीम बनी चैंपियन

संवाद सूत्र, बेलागंज।

रविवार को शहीद नायक राकेश कुमार स्मृति वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच भभुआ और बभनडीह टीम के बीच खेला गया। इसमें बभनडीह की टीम ने भभुआ को 3-1 से पराजित कर दिया। स्मृति टूर्नामेंट के विजेता टीम को मुख्य अतिथि गया शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ बीडी शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राम एवं स्थानीय बीडीओ संजीव कुमार ने शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पराजित खिलाड़ियों को हताश नहीं होना चाहिए। जो हारता है, वही अगली जीत का प्रबल दावेदार होता है। हार व जीत खेल के दो पहलू होते हैं। टूर्नामेंट के दौरान महावीर क्लब के अध्यक्ष सह टूर्नामेंट के आयोजक कुश कुमार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया सफद मिन्हाज, अवकाश प्राप्त शिक्षक सियाशरण सिंह, भाजपा नेता दिलीप कुमार, खेल प्रेमी आशुतोष कुमार, भाजयुमो नेता राजेश कुमार, रमेश कुमार, मोहित त्रिपाठी, टूना बाबू आदि मौजूद थे। मतगणना केंद्र से आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, परैया

प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान भवन स्थित बूथ से मारपीट का आरोपित पकड़ा गया। रात नौ बजे मंगरावा के पैक्स अध्यक्ष की मतगणना के दौरान युवक की गिरफ्तारी हुई। उसकी पहचान गोली निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। इनके खिलफ थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज है। ससुराल से धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, परैया

थाना क्षेत्र के उत्तरी बाजार स्थित बामेश्वर प्रसाद के घर से शनिवार की रात धोखाधड़ी के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान कोयरी बिगहा निवासी दिनेश कुमार सुमन, पिता भोला सिंह के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उसपर 25 लाख नकद लेकर जमीन नहीं लिखने व खरीदार को पूरा पैसा नहीं लौटाने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी