कोरोना के कारण शतचंडी महायज्ञ मां देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्थगित, गुरारू में पहली मई से होना था पहली मई से होना था

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण गया के गुरारू में पहली मई से होनेवाले श्रीशतचंडी महायज्ञ को स्‍थगित कर दिया गया है। गुरारू में कोरोना वायरस के डेढ़ सौ से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:10 AM (IST)
कोरोना के कारण शतचंडी महायज्ञ मां देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्थगित, गुरारू में पहली मई से होना था पहली मई से होना था
श्रीशतचंडी महायज्ञ को किया गया स्‍थगित। जागरण

गुरारू (गया), संवाद सूत्र। कोरोना वायरस का असर हर काम पर पड़ रहा है। चाहे वह पूजा-पाठ हो या फिर मांगलिक कार्य। मानव जीवन के हर पहलू पर कोरोना वायरस का सितम जारी है। इस बीच कोरोना की वजह से  गुरारू बाजार में स्थित देवी स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद आगामी एक से सात मई तक आयोजित होने वाला शतचंडी महायज्ञ सह मां देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी स्‍थगित कर दिया गया है। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रंगनाथ प्रसाद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है । 

गुरारू में तेजी से फैल रहा कोरोना 

बता दें कि गुरारू प्रखंड में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आम से लेकर खास तक तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।  गुरारू के बीडीओ योगेंद्र पासवान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। प्रखंड कार्यालय के कुछ कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। अंचल कार्यालय का सुरक्षा गार्ड कोरोना पाजिटिव हो चुका है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कई स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं । जीविका कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, रेलवे के कई सरकारी कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं ।

हर गांव-मोहल्‍ले में दिख रहे कोरोना के मरीज  

वही गुरारू प्रखंड के देवकली, मंगरावां, परसोहदा, घटेरा, बाजू बिगहा, मथुरापुर डीह,महिमापुर,मलपा, मटूक विगहा, डीहा, सरेबा, बरमा, कोंची, मनियार विगहा, गोण्डी, ईटहरी, माकोखाप, केखड़ा, दधपा, सुदर्शन विगहा, केरकी, कनौसी, मीठापुर, इंटवां, शंकर विगहा, महादेवपुर, रौना, गरजू विगहा, महमदपुर, गुड़रु, रूकुनपुर, बहवलपुर, कैलाशपुर, बगडीहा, बारा, गुरारु बाजार , रामपुर, गिरधारा आदि गांव के करीब 150 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इधर प्रशासन ने किसी भी सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी है। इन सबको देखते हुए यज्ञ आयोजन समिति ने महायज्ञ को स्‍थगित कर दिया है। महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। क्षेत्र में उत्‍साह का माहौल था। लेकिन कोरोना की वजह से महायज्ञ स्‍थगित कर दिए जाने से लोगों में मायूसी है। हालांकि लोगों का कहना है कि भगवान की जो इच्‍छा।  

chat bot
आपका साथी