गया की शालिनी गुप्ता ने किया माता-पिता का नाम रोशन

फोटो-29 -बीपीएससी में 246वां स्थान प्राप्त कर लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर बनीं बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी इछा जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:24 PM (IST)
गया की शालिनी गुप्ता ने किया
माता-पिता का नाम रोशन
गया की शालिनी गुप्ता ने किया माता-पिता का नाम रोशन

गया । मुरारपुर की शालिनी ने बीपीएससी में 246वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। शालिनी ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई नाजरथ एकेडमी से की है। उनके पिता रतन कुमार एक हार्डवेयर दुकान चलाते हैं, जबकि माता संगीता देवी घर संभालती हैं।

रतन कुमार कहते हैं, वह बचपन से ही इंजीनियरिग एवं मेडिकल के क्षेत्र अलग कराना चाहती थी। उसका एक ही लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में अपनी पहचान बनाना था। आज लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। शालिनी बताती हैं, वह शुरू से ही पढ़ाई के साथ प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी कर रही है। पहली बार 63 वीं बीपीएससी में 246वां स्थान मिला है। चयन लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद के लिए हुआ है।

chat bot
आपका साथी