Bihar News: जज के घर दिनदहाड़े लाखों की लूट से सनसनी, हथियार लेकर घर में घुसे तीन बदमाश

बिहार के सासाराम में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। तीन की संख्या में आए हथिायरबंद अपराधी गहने और कैश लेकर फरार हो गए।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 12:00 PM (IST)
Bihar News: जज के घर दिनदहाड़े लाखों की लूट से सनसनी, हथियार लेकर घर में घुसे तीन बदमाश
लूट के बा घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। जागरण

सासाराम, जागरण संवाददाता। बिहार के गया में अपराधियों न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े लूट की वारदात की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैल दी है। मंगलवार को हथियारबंद तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक बिक्रमगंज के प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी महेश्वर नाथ पांडे के घर में घुस लगभग दो लाख रुपये के गहने समेत 50 हजार की नकदी लूट लिए। दिन दहाड़े जज के घर हुई इस घटना से न्यायिक पदाधिकारियों तथा वकीलों में काफी आक्रोश है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह लगभग दस बजे पहुंचे अपराधियों ने एक परिचित का हवाला दे न्यायिक पदाधिकारी से मिलने की इच्छा जताई। जब उनकी पत्नी ने पदाधिकारी के कोर्ट में होने की बात कही तो अपराधियों ने पानी पिलाने की मांग की। पानी लाने के लिए वो जैसे ही घर मे घुसीं पीछे से तीनों भी घर मे प्रवेश कर गए। इसके बाद लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया। उनके शरीर के सारे आभूषण और गोदरेज में रखे करीब 50 हजार रुपये हथियार दिखाकर लूट लिए। बताया जाता है कि दो अपराधियों ने हथियार लिया था। लूट के क्रम में अपराधियों ने विरोध करने पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की। सारी घटना को को देखकर जब पांच साली की बच्ची रोने लगी तो उसपर भी अपराधियों हाथ उठाया। घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट कर रहे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अपने आवास पहुंचे और घटना की जानकारी लिया। घटना को लेकर उनकी पत्नी और उनकी पांच वर्षीय पुत्री काफी नर्वस थी। उनके हेल्थ चेकअप के लिए डाक्टर को बुलाया गया। 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आइपीएस डा. के रामदास, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।  पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी