युवक का शव पहुंचते ही जुटी भीड़, किया प्रदर्शन

परैया। थाना क्षेत्र के उपरहुली में उस समय कोहराम मच गया जब सप्ताह भर पहले मारपीट में घायल युवक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:37 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:37 AM (IST)
युवक का शव पहुंचते ही जुटी भीड़, किया प्रदर्शन
युवक का शव पहुंचते ही जुटी भीड़, किया प्रदर्शन

परैया। थाना क्षेत्र के उपरहुली में उस समय कोहराम मच गया, जब सप्ताह भर पहले मारपीट में घायल युवक का शव उसके घर पहुंचा। हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहा इकट्ठा थी, जो युवक का शव देखकर आक्रोशित हो गई। भीड़ शव को लेकर परैया थाने रवाना हो गयी। भीड़ में शामिल लोग पुलिस की शिथिलता पर आक्रोशित दिखे। घटना के बाद कई दिनों बाद भी आरोपित बाजार व थाने का चक्कर लगाते रहे। इतना ही नहीं स्वजनों का आरोप है कि आरोपितों ने थाने में जाकर लिखित आवेदन भी दिया था। घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपित फरार है और पुलिस लॉकडाउन की कहानी सुनाकर भ्रमित कर रही है। शव देखकर वृद्ध पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं जवान पत्नी व छोटे बच्चे अब पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। इससे पूरे गाव के लोग आक्रोशित है। ग्रामीणों को मंझियावा पूर्व मुखिया ज्योति रंजन द्वारा समझाकर शात कराया गया। वहीं मुखिया मालती देवी ने कबीर अंत्येष्टि से नकद राशि दी और पारिवारिक लाभ की प्रक्रिया की गई।

ज्ञात हो कि युवक के साथ सप्ताहभर पहले पटीदार द्वारा मारपीट की गई थी। मारपीट में युवक के सिर पर सरिया की चोट के कारण वह अचेत हो गया। उसे गया से पटना पीएमसीएच ले जाया गया। जहा सप्ताहभर युवक कोमा में इलाजरत रहा। जिसके बाद शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी