ग्राम कचहरी में 16 वादों की हुई सुनवाई

गया। राजय सरकार द्वारा गरीबों को विवाद मामले में सस्ते रुप से न्याय मिले इसके लिए पंचायत में ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:22 PM (IST)
ग्राम कचहरी में 16 वादों की हुई सुनवाई
ग्राम कचहरी में 16 वादों की हुई सुनवाई

गया। राजय सरकार द्वारा गरीबों को विवाद मामले में सस्ते रुप से न्याय मिले इसके लिए पंचायत में ग्राम कचहरी का गठन की गई है। उसी क्रम में शादीपुर पंचायत के शादीपुर गांव में पंचायत सरकार भवन में संचालित ग्राम कचहरी के द्वारा बुधवार को वाद संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुई। जिसमें 16 आवेदनों का निष्पादन किया गया। सरपंच नीलम देवी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में वादों की सुनवाई के लिए बुधवार दिन निर्धारित है। वादों की सुनवाई में खेत बंटबारा, मेढ़ को ले विवाद, रास्ते की विवाद, परिवारिक विवाद आदि का निपटारा किया गया।

विवाद से जुड़े ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच द्वारा दिया गया फैसला से संतुष्ट हैं। सभी वादों का सुनवाई निष्पक्ष किया गया है। इस अवसर पर सरपंच के अलावा सचिव विजय कुमार शर्मा, पंच मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी