फल्गु में बीयर बाध बनाने का दे चुके हैं आदेश : नीतीश कुमार

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फल्गु नदी में जल संचय के लिए बीथो में बीयर बाध बनाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 02:51 AM (IST)
फल्गु में बीयर बाध बनाने का दे चुके हैं आदेश : नीतीश कुमार
फल्गु में बीयर बाध बनाने का दे चुके हैं आदेश : नीतीश कुमार

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फल्गु नदी में जल संचय के लिए बीथो में बीयर बाध बनाने की बात कई लोग कर रहे हैं। लेकिन हमने विष्णुपद में ही बीयर बाध बनाने का प्रारूप तैयार करने का आदेश विभाग को दे दिया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

---------

तिलैया ढाढर सिंचाई परियोजना

का मुद्दा भी उठाया

वजीरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह ने तिलैया ढाढर सिंचाई परियोजना को मूल रूप में चालू करवाने की माग जोरशोर से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष साफ लहजे में कहा कि तिलैया ढाढर सिंचाई परियोजना से गया के वजीरगंज, बोधगया और अतरी तीन विधानसभाओं के शत प्रतिशत खेतों को पर्याप्त पानी देने वाली योजना है। उन्होंने केंद्र सरकार से संपर्क कर झारखंड और अपने प्रदेश के बीच अविलंब समन्वय बनाने और उसमें तिलैया जलाशय का पानी आपूर्ति कराने की वकालत की। वहीं, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भाजपा अध्यक्ष विनय सिंह ने मंच का संचालन किया। सभा को एमएलसी मनोरमा देवी, संजीव श्याम, अनुज कुमार सिंह, एमपी हरि माझी, अभय कुशवाहा, अरविन्द लोहानी, प्रदीप सिंह, कृष्णन्दन यादव, विनोद शर्मा, सीताराम सिंह, दिनेश सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, हरेराम सिंह, विनोद कुमार यादव, क्षेत्र के प्रत्याशी विजय माझी एवं अन्य ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी