उत्तर कोयल में कभी नहीं आएगा पानी : निखिल

झारखंड के पलामू जिले में बनने वाले मंडल डैम की दीवारों की उंचाई पहले से 40 मीटर कम कर दी गई है, जिस कारण डैम में पानी जमा नहीं हो पाएगा। इससे उत्तर कोयल नहर में कभी पानी नहीं आएगा। यह बात काग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 03:06 AM (IST)
उत्तर कोयल में कभी नहीं आएगा पानी : निखिल
उत्तर कोयल में कभी नहीं आएगा पानी : निखिल

गया। झारखंड के पलामू जिले में बनने वाले मंडल डैम की दीवारों की उंचाई पहले से 40 मीटर कम कर दी गई है, जिस कारण डैम में पानी जमा नहीं हो पाएगा। इससे उत्तर कोयल नहर में कभी पानी नहीं आएगा। यह बात काग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कही।

वे गुरुवार को यहा के चीनी मिल के मैदान में पार्टी केप्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में सरकार बनने पर जनता से किया गया जो वादा दस दिन पूरा करना था, उसे काग्रेस की सरकार ने दो दिन में पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धन वापस लाने, सभी के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये जमा करने व अच्छे दिन लाने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के समर्थन की अपील की। सभा को अनिरूद्ध यादव, अरविन्द सिंह, अशोक सिंह, राहूल कुमार उर्फ मोती सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता संजय कुमार रंजन ने की।

chat bot
आपका साथी